ईसाई समाज ने निकाली क्रिसमस रैली
क्रिसमस के पूर्व खुशहाली और शांति का संदेश देने बनाई मनमोहक झकियां
रैली में ईसाई समाज के सभी लोग सम्मिलित हुए
नर्मदापुरम।
25 दिसंबर को क्रिसमस डे बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उसके पहले प्रभु यीशु का शांति संदेश आम जनों तक पहुंचाने ईसाई समाज ने नगर में उत्साह से पैदल रैली निकाली। सोमवार को ईसाई समाज ने भव्य क्रिसमस रैली निकाली। ईसाई समुदाय की और से पैदल रैली निकाली गई। रैली में बच्चों के साथ महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। नन्हे बच्चों ने आकर्षक झांकी के साथ सभी को खुशहाली और शांति का संदेश दिया। रैली में प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को दोहराया गया लोगों में आपसी भाईचारा रखने की प्रेरणा दी गई। रैली में सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु… व जिंगल बेल जिंगल बेल…की धुनों पर मसीह समाज के लोग जमकर झूमे। एंजेल व सेंटा क्लॉस के रूप में बच्चों को तैयार कर रैली निकाली गई। रैली का जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों ने स्वागत किया। पास्टर जी ने बताया कि रैली मसीह समाज की एकता का प्रतीक है। रैली का संदेश समाज में सुख शांति वह भाईचारा बनाए रखने का है। आने वाले नए साल में हम सब अपने पूरे शहर के साथ शांति खुशहाली के साथ आगे बढ़े यही संदेश है। रैली की शुरुआत पीसीजी चर्च रसुलिया से की गई। जो शहर के प्रमुख चौक चौराहे जिसमें रसूलिया ब्रिज, रसूलिया 4 नंबर गेट, फ्रेंडस रूरल सेंटर, भोपाल चौराह, अंबेडकर प्रतिमा से होते हुए सतरास्ता इंदिरा चौक जिला चिकित्सालय से होते हुए बीएसएनल चौराहे से होते हुए शांतिनिकेतन स्कूल, सेंट जोसेफ चर्च एवं सेंट पॉल्स स्कूल से मीनाक्षी चौक से फ्रेंडस रूरल सेंटर रसूलिया में रैली का समापन किया गया। जिसमें ईसाई समाज के सभी लोग सम्मिलित हुए।