नर्मदापुरम
03 और 04 फरवरी 2025 को “माँ नर्मदा प्रकटोत्सव एवं नर्मदापुरम नगर के गौरव दिवस महोत्सव” के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेठानी घाट एवं नगर के अन्य घाटों पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा। विशेष रूप से मुख्य आयोजन 04 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सेठानी घाट पर आयोजित होना प्रस्तावित है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री डीके सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कारणों से 1000 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर, यू.ए.वी. आदि के उड़ान भरने या परिचालन करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
यह प्रतिबंध सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है। उल्लंघन करने पर संबंधित ड्रोन को संदिग्ध मानते हुए उसे नष्ट या जब्त किया जाएगा और संचालक तथा मालिक के खिलाफ ड्रोन रूल-2021 के उल्लंघन के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
