बजरंग दल का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर इटारसी में होगा आयोजित।

नर्मदापुरम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर समिति इटारसी की महत्वपूर्ण बैठक श्री बूढ़ी माता मंदिर प्रांगण के सत्संग भवन में संपन्न हुई जिसमें विहिप जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने प्रांत बैठक गुना में मिले मार्गदर्शन एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। नर्मदापुरम जिले के पूर्ववर्ती कार्यक्रमों को देखते हुए प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय सुरेंद्र सिंह जी भाई साहब ने बजरंग दल का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर इटारसी के धोखेड़ा स्थित एकलव्य स्कूल में 03 मई से 10 मई के बीच आयोजित करने की घोषणा की और अभी से प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी एवं व्यवस्था में जुट जाने को कहा। वर्ग में पूरे प्रांत से बजरंगी आकर विभिन्न प्रकार के शस्त्रों को चलाने का प्रशिक्षण लेंगे। तदोपरांत त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम करने की भी योजना है।
🎌बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष दुबे जी ने कहा कि हमें प्रशिक्षण वर्ग में संख्या पर विशेष ध्यान देना है उक्त शिविर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।
🎌बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, मातृशक्ति जिला संयोजिका तरुणा सोनी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अनिल शुक्ला, नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष महेश वालेचनी उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा, बजरंग दल संयोजक संदीप यदुवंशी सह संयोजक अंकित राठौर, मातृशक्ति नगर संयोजिका अनीता तिवारी, सह संयोजिका आरती मालवीय, संस्कार केंद्र प्रमुख आशा गोस्वामी, सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका डॉली सांकरिया, संदीप चौरे, नवीन शर्मा, गोरक्षक वीरू बाथरी, हरि सिंह राजपूत, राज श्रीवास, हरिशंकर राठौर, ज्ञान सिंह, गौतम ठाकुर, आदित्य श्रीवास, मनीष जी, रानी मनवारे, मीरा सिंह सहित मातृशक्ति एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
जय श्री राम 🚩

           
नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *