नर्मदापुरम
शुक्रवार को “बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना संचालन के दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया और सहायक संचालक व्ही पी गौर के मार्गदर्शन में वन स्टाप सेन्टर के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नर्मदापुरम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वन स्टाप सेन्टर प्रशासक प्रतिभा बाजपेयी के द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टाप सेंटर की योजनाओं की जानकारी, महावारी स्वच्छता, pc&pndt act की जानकारी ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं और महिलाओं को दी गई। कार्यक्रम में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आर डी बघेला ने आर सेटी की योजनाओं की जानकारी दी। आर सेटी समन्वयक रश्मि गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। परामर्शदात्री भागवती विष्ठ ने साइबर काइम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में वन स्टाप सेन्टर की केसवर्कर शिखा वर्मा, आर सेटी समन्वयक खूशबू पराशर, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षिका दामिनी उपस्थित रही।
