नर्मदा पुरम।
शहर सहित जिले भर में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं । इसमें उप निरीक्षक , एएसआई , प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं । स्थानांतरण में एक ही थाने में 4 साल से अधिक समय से तैनात पुलिस कर्मियों को जिले के अलग-अलग तहसील और कस्बे में भेजा गया है । इस दौरान एक कार्यवाहक उप निरीक्षक, 38 सहायक उप निरीक्षक , 90 प्रधान आरक्षक और 243 आरक्षक के ट्रांसफर किए गए हैं । नर्मदा पुरम शहर के कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को माखन नगर सहित आसपास के थानों में भेजा गया है । वहीं आसपास के थानों से देहात और पुलिस कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों की पदस्थापना की गई है।
