नर्मदा पुरम।
शहर में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र 24/ 4 फौजदार कॉलोनी रसूलिया में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को पोषण पखवाड़े में वजन, सेम मेम एवं छह माह तक केवल स्तनपान एवं पोषण ट्रैकर लाभार्थी मॉडल को लोकप्रिय बनाना एवं छुटे हुए हितग्राही को पोषण ट्रैकर ऐप में आधार सत्यापन करने में सहयोग प्रदान करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही माता को भी अनेक जानकारी दी गई जिससे बच्चों को पोषण में कोई दिक्कत ना हो । कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता जाटव एवं सहायिका श्रीमती सुमन धुर्वे वार्ड सहित हितग्राही मौजूद थे।
