उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों का सत्यापन शीघ्र किया जाए
जिला उपार्जन समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर ने की मूंग उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा
नर्मदापुरम सोमवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले में प्रस्तावित आगामी मूंग उपार्जन सहित गत माह पूर्ण गेहूं खरीदी भुगतान एवं खाद-उर्वरक वितरण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि मूंग उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों जिनका रकबा सत्यापन ई-उपार्जन पोर्टल पर लंबित है, उनका सत्यापन समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपसंचालक कृषि श्री जे आर हेडाउ ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 70 हजार से अधिक किसानों ने मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि 5 जुलाई तक मूंग उपार्जन की समस्त प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं ताकि उपार्जन केंद्रों पर निर्धारित तिथि से किसानों से मूंग खरीदी शुरू की जा सके। उपार्जन केंद्र निर्धारण हेतु आवश्यक तैयारियां कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके साथ ही कलेक्टर ने डीएम वेयरहाउसिंग को निर्देश दिए कि वेयरहाउस का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। जिन वेयरहाउस में कमियां पाई जा रही हैं, उनके प्रस्ताव उपार्जन केंद्र के रूप में न भेजे जाएं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने गेहूं खरीदी के शेष बचे भुगतान की कार्रवाई तत्काल पूरी करने और रिप्रोसेस एवं फेल्ड ट्रांजैक्शन के प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी न करते हुए किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले में खाद एवं उर्वरक वितरण की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद वितरण केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं ताकि किसानों को समय पर खाद-उर्वरक की आपूर्ति हो सके। समय समय पर खाद एवं उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में समय समय पर पर्याप्त रूप से प्रचार भी किया जाए।
बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि जे आर हेडाउ, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, जिला विपणन अधिकारी देवेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
