नर्मदापुरम।
शहर में अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने रविवार को चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । घाट पर साफ सफाई कर नर्मदा किनारे जमीन से मिट्टी को निकाल कर नर्मदा में विसर्जित किया गया । वहीं कचरा, कूड़ा सहित अन्य सामग्री जो घाट के ऊपर पड़ी थी उसे एकत्रित करके डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर सेवा निवृत बैंक अधिकारी विजय वर्मा , अभय वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा , अखिल भारतीय कायस्थ समाज की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ,प्रीती खरे, गुनगुन खरे, सुमन वर्मा , लालता प्रसाद , देवकी आदित्य , मंजू श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, सीबी खरे सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर विजय वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा जीवनदायनी है हम सब का कर्तव्य है की मां की सेवा करें । ज्योति वर्मा ने कहा कि घाट पर केमिकल साबुन सोडा का उपयोग न करें जिससे नर्मदा के जीव जंतु को नुकसान हो। हमें सब मिलकर स्वच्छता अभियान में निरंतर घाटों की सफाई की जा रही है । मां नर्मदा की सेवा भाव से सेवा करें घाट को सुंदर और नर्मदा पुरम को नगर को नंबर वन बनाएं साथ ही घाट पर किसी प्रकार की कचरा गंदगी मां नर्मदा के घाट पर ना डालें और ना ही नर्मदा में फेंकें।
हमारे नगर की पहचान है नर्मदा और घाट
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृशक्ति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे नगर की पहचान नर्मदा और उनके घाट हैं । हम सभी नगरवासी इन्हें साफ रखें यह हमारी जिम्मेदारी है। बाहर से आए श्रद्धालुओं से भी उन्होंने कहा कि गंदगी ना करें और डस्टबिन में ही कचरा डालें । इसके साथ ही उन्होंने सभी समाज के लोगों को आगे आने की बात कही है। नर्मदा जीवनदायनी है और हमारे नगर की पहचान है। इसके साथ ही हमें नगर में भी स्वच्छ वातावरण रखना चाहिए और पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा करना चाहिए।
