समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ की बैठक एवं होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
नर्मदापुरम रविवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कौरव की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के 22 जिलों के प्रतिनिधि (जिला अध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्ष) शामिल हुए, नर्मदापुरम से जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन सिंह मीना शामिल हुए तथा
महासंघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए।
जिनमें वीरेंद्र कश्यप, रमेश जाट, डी एस अग्निहोत्री, राहुल श्रीवास्तव, कोमल सिंह, राजदत्त दुबे, ओमकार पाटीदार आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं प्रदेश ,संभाग, जिला अध्यक्षों से सुझाव लेने के पश्चात संगठन एवं कर्मचारी हित में विभिन्न विषयों पर निर्णय लिए गए। आगामी कार्यक्रम की योजना निर्धारित की गई। बसंत पटेल ने आभार प्रकट किया।
