
नर्मदापुरम खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा आर पी एफ थाना प्रभारी सुश्री अनुराधा मिश्रा की सूचना पर इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने संदेहास्पद मावा और मिल्क केक जब्त किया गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस. दियावार और जितेंद्र सिंह राणा भी उपस्थित रहे।
संदेहास्पद सामग्री के बारे में संबंधित व्यावसायी गौरव खण्डेलवाल से मिल्क केक का नमूना और कलाकंद स्वीट से खोया का नमूना जांच के लिए लिया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न किराना दुकानों की भी जांच की गई, जिसमें गुड, खाद्य तेल और अन्य उत्पादों के कुल 07 नमूने संग्रहित किए गए।
सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं और उनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32 के तहत न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी, जिसमें विभिन्न निर्माण इकाइयों, वाहनों और भंडार ग्रहों की भी जांच की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
