भू अभिलेख प्रक्रिया अनुसार पटवारियों से ई डायरी संधारण सुनिश्चित करवाया जाए: सीईओ जिला पंचायत सौजान सिंह रावत

जनसुनवाई, समय सीमा, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करे सभी जिला अधिकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समय सीमा की बैठक

सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीईओ रावत ने जनसुनवाई, समय सीमा के प्रकरण, उच्च न्यायालय के अवमानना प्रकरण, समय सीमा बाह्य प्रकरण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सीईओ श्री रावत ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि मध्य प्रदेश भू अभिलेख नियमावली के अनुसार सभी पटवारी से ई डायरी मेंटेन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की टेक्निकल समस्या के लिए परीक्षण के तौर पर किसी पटवारी की आईडी तैयार करवा कर उसकी जांच कर लें। उन्होंने कहा कि सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी की ई केवाईसी किए जाने की कार्यवाही अभियान मोड में करवाएं। उन्होंने समस्त जिलाधिकारीयो को निर्देश दिए की समय सीमा के प्रकरणों में आवश्यक रूप से जवाब अद्यतन किए जाए तथा इसकी सूचना भी संबंधित ओआईसी को दी जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उच्च न्यायालय में लंबित अवमानना के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त जिलाधिकारीयो को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समय पर इनमे जवाब दाखिल करें।

उन्होने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें की जनसुनवाई से संबंधित 6 माह से ज्यादा समय से लंबित पड़े प्रकरण अगले एक सप्ताह में निराकृत करें। इसी के साथ सीईओ श्री रावत द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने सीएमएचओ नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि वह वीसी के माध्यम से सभी बीएमओ के साथ बैठक लें एवं समस्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक शिकायत को ध्यान पूर्वक पढ़ें। उन्होंने कहा कि इसी के साथ सभी अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग अंतर्गत लंबित सभी शिकायतों का गंभीरतापूर्ण अध्ययन कर ले। श्री रावत ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल एक फीडबैक सिस्टम है इससे आप सभी अधिकारियों को विभाग से जुड़ी समस्याएं ज्ञात हो जाती है। पोर्टल के द्वारा यह सुनिश्चित हो जाता है कि किस ब्लॉक अथवा तहसील में किस प्रकार की दिक्कत मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के सकारात्मक पहलू को समझें। समय सीमा की बैठक के दौरान सीईओ श्री रावत ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए की कोई भी शिकायत एल 1 स्तर पर सात दिवसों से अधिक ना रखें। शिकायतों में नियमित रूप से जवाब दर्ज किया जाए साथ ही अगर शिकायत दूसरे विभाग से संबंधित है तो उसे त्वरित रूप से ट्रांसफर भी कर दिया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर विशेष फोकस किया जाए। समस्त सीएमओ 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण प्रतिशत के साथ शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। समयसीमा बाह्य प्रकरणों को भी अधिकारी गंभीरतापूर्वक एवं प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें।

सीईओ रावत ने निर्देशित किया कि जिले में संचालित की जा रही 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रेमेडियल कक्षाएं सुचारू रखी जाए साथी फ्लाइंग स्क्वैड्स भी परीक्षा केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण करते रहे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए की आगामी दिवसों में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की कॉपियो का मूल्यांकन जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर किया जाएगा इसीलिए केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। बैठक के दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की। उन्होंने सभी सीएमओ और सीईओ को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर स्टेट पोर्टल के डेटा अनुसार कार्ड बनाए जाए।

उन्होंने ईई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए की जल जीवन मिशन के तहत एफएचटीसी के लिए बचे हुए कनेक्शनो में शीघ्र ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान जल संकट से निपटने के लिए प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के निर्देश अनुसार प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। पंचायतवार ऐसे हैंडपंप की रिपोर्ट तैयार करें जो ग्रीष्मकल के समय सूख जाते है साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि ब्लॉक लेवल पर हैंडपंप सुधारने के लिए संबंधित एजेंसियो से भी समन्वय स्थापित कर लिया जाए।

जिला पंचायत सीईओ श्री रावत ने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर आईटीआई में छात्राओं के प्रवेश को बढ़ाया जाए। साथ ही उन्होंने सभी सीएमओ एवं सीईओ को पीएम इंटर्नशिप योजनान्तर्गत 21 से 24 वर्ष के छात्र छात्राओं के लक्ष्य अनुरूप पंजीयन पोर्टल पर करवाए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रयास करे की होली जलाने के लिए अधिक से अधिक गोकाष्ठ का ही उपयोग किया जाए। इसके लिए शासकीय गौशालाओं से गोकाष्ठ की पूर्ति भी की जा सकती है। साथ ही सभी एसडीएम/सीएमओ यह भी सुनिश्चित कर लें कि बाजार में रासायनिक रंगों की बिक्री न हो। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति बढ़ाते हुए लक्ष्य प्राप्त किया जाए साथ ही प्रोफाइल अपडेशन भी करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वसूली के लिए भी लक्ष्यानुरूप वसूली प्रक्रिया में निरंतरता बनाए रखें। सीईओ श्री रावत ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम गेहूं खरीदी के संबंध में शासन के निर्देशानुसार केंद्रों का निर्धारण कर प्रस्ताव भेजे। साथ ही किसान पंजीयन एवं उनका सत्यापन भी शीघ्र सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संपदा श्राफ गुर्जर, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *