शिक्षा संस्थान मे कोचिंग संचालक अब्दुल मतीन द्वारा छात्रा के साथ जबरदस्ती घटना पर विरोध में अभाविप ने एसपी और कलेक्टर को कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।


: नर्मदापुरम गांधी चौक के सामने शिक्षा अकैडमी संस्थान कंप्यूटर सेंटर अवैध रूप से चल रहा है। जिसमें छात्रा के साथ कोचिंग संचालक अब्दुल मतीन द्वारा पढ़ने वाली छात्रा के साथ जबरदस्ती करते हुए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया। जिस पर अभी तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं लिया है। उसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नर्मदापुरम की कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागी दंडाधिकारी एवं एसपी को ज्ञापन ज्ञापन सोपा सख्त कार्रवाई की मांग की अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। आरोपी को दंड नहीं मिलता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन से होगा। शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की हरकतें विद्यार्थियों छात्रा बहनों का शोषण विद्यार्थी परिषद नहीं सहेगी। ऐसे दैत्य प्रवृत्ति के संचालकों पर सख्त कार्रवाई हो जांच कमेटी कोचिंग इंस्टिट्यूट की व्यवस्थाओं। रजिस्ट्रेशन आदि प्रमुख व्यवस्थाओं की जांच करें और ठोस कार्यवाही करें। यदि बातों के साथ नगर मंत्री अभिषेक पटेल, दिव्यांश शर्मा , लवलेश गढ़वाल, हिमांशु शर्मा, आयुष शर्मा, पवन दुबे, रुद्र ठाकुर,प्रांजल मीणा, ऋषभ द्विवेदी, प्रयंकु, योगेश सराठे,मयंक मोरे, राघव, यसंराज संकत, सुजल चौहान , राज,आयुष चौकसे,निकिता सैनी, चंदा कश्यप, अभिलाषा दुबे आक्रोशित प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा,

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *