नर्मदापुरम शारदा कालोनी मालाखेड़ी विप्र महिला मंडल के द्वारा मे गणेश मंदिर प्रांगण में 13 अप्रैल दिन रविवार से 19 अप्रैल तक कथा होगी
वयासगादी से पं विशाल पंचौली कथा सुनायेंगे।
कलश यात्रा 13 अप्रैल दिन रविवार को सुबह आठ बजे निकाली जायेगी।
कथा का समय दोपहर 3 बजे से रहेगा।
आप सभी धर्म प्रेमी बंधु सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करे ।
जय श्री राधे कृष्णा।
