नर्मदापुरम शहर में कई दिनों से रोड किनारे लगे सुखे वृक्ष बने आम नागरिकों की परेशानी का कारण आचार्य सोमेश परसाई के सामने एक सुखा वृक्ष लगा हुआ है जिसे विगत दो वर्ष सुखे हुए हो गए परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक इस वृक्ष को क्यों नहीं काटा जा रहा है यदि इस वृक्ष के गिरने से किसी की जान जाती हैं तो कौन जिम्मेदार होगा
