अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृ शक्ति ने चलाया चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान
नर्मदापुरम।
शहर में रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में घाट के किनारे से कचरा और कूड़ा साफ किया गया और बारिश से इकट्ठा हुआ मलबा भी साफ किया गया। इसके बाद पूरे कचरे को एकत्रित करके डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि हमें श्रद्धा के साथ साफ सफाई भी रखना चाहिए। लोग नर्मदा में सिक्का डालते हैं श्रद्धा रखते हैं लेकिन गंदगी साफ नहीं होती। आज हमने सिक्के निकाले और गरीबों को दिए। पूजन पाठ के साथ साफ सफाई बहुत जरूरी है। इसको इस अभियान में सभी को शामिल होना चाहिए । उन्होंने आज मिट्टी की साफ सफाई की गई । वहीं सुमन वर्मा ने कहा कि गंदगी को डस्टबिन में डालना चाहिए। केमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए और इस अभियान में सभी को शामिल होना चाहिए। इस मौके पर अभय वर्मा , रश्मि सक्सैना , प्रीती खरे, मंजू श्रीवास्तव, नेहा थापक, रश्मि सक्सैना, लालता प्रसाद , सीबी खरे सहित अन्य लोग मौजूद थे। इसके साथ ही लोगों ने कहा कि हमें इस अभियान से जुड़ना चाहिए और पूजन सामग्री शायद अन्य कचरा घर ले जाकर डस्टबिन में डालना चाहिए। चित्रगुप्त घाट पर घाट के किनारे से कचरा और कूड़ा साफ किया गया और वर्षों से इकट्ठा हुआ मलबा भी साफ किया गया। घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की गई कि मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर रखना है, इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल्स और फूलमाला नर्मदा में न डालें।
