खबर पर नजर

पर्यावरण संरक्षण में जीते एनसीसी केडेट्स

नर्मदापुरम। 13 मध्यप्रदेश बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देशन में समेरिटंस स्कूल के कैडेट्स एन दिनों पर्यावरण संरक्षण में जीते हुए हैं। 13 एमपी बटालियन के कैडेट्स ने शनिवार को वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स ने पेड़ की महत्वता दर्शाते हुए गीत मां के नाम का पेड़ लगा लो, पर नुक्कड़ नाटक किया। इस गीत की रचना एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव ने की है। इसके उपरांत सभी कैडेट्स ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत नारे लगाए। कार्यक्रम में डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, सेकेंड आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, हवलदार घमंडा राम, केयरटेकर एनसीसी अधिकारी स्नेहा उपाध्याय शामिल रहे। एवं छात्रों ने मिलकर संस्था परिसर में पौधे लगाए। डॉ शर्मा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं को अपनी माँ के नाम पर पौधे लगाने के लिए जागरूक करना और प्रेरित करना है। इसके अतिरिक्त, इसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में धरती माँ की रक्षा की ज़िम्मेदारी के रूप में कुछ सरल कार्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *