नर्मदा पुरम।
शहर की तीर्थ कथा आयोजन समिति द्वारा बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम हिमालय में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के पांचवें दिन पंडित सुनील दुबे ने भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन किया । इसके साथ ही उन्होंने श्री कृष्णा के चरित्रों को लेकर सारगर्भित प्रसंग सुनाए। कथा के पांचवें दिन पंडित दुबे ने कृष्ण बाल लीला,, पूतना वध, सकटा सुर बध,तृणावर्त बध,नामकरण संस्कार, माखन चोरी लीला
और गोवर्धन पूजा को लेकर कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान का अवतार मानव हित के लिए होता है। गोवर्धन पर्वत के महत्व को उन्होंने बताते हुए कहा कि गोवर्धन पर गाए चरने जाती थी और वह गोकुल की रक्षा करते थे इसलिए पूज्यनीय है। कार्यक्रम के दौरान ब्रम्ह पाली बद्रीनाथ अलकनंदा के किनारे श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं ब्राह्मण भोज का आयोजन भी हो रहा है। इसके पहले महाराज श्री ने यमराज और अजामल ब्राह्मण प्रसंग सुनाया था । वहीं प्रहलाद चरित्र पर वर्णन हुआ था । उन्होंने कहा कि भगवान का नाम सबकी रक्षा करने वाला होता है। इसके साथ महाराज श्री की कथा सुख ताल , काशी , जगन्नाथ पुरी, अयोध्या, द्वारका पुरी में आयोजित हो चुकी है। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं।
