हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव साहू समाज द्वारा
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम के मां कर्मा सखी सहेली महिला संगठन के द्वारा स्थानीय सांवरिया ढाणी नर्मदापुरम में आस्था,उमंग, स्नेह एवं उन्नति के प्रतीक पर्व पारंपरिक त्योहार *हरियाली तीज* बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दिन संगठन की सभी महिला सदस्य निर्धारित ड्रेस कोड हरे रंग के वस्त्र और मेंहदी कुमकुम सहित सोलह सिंगार में सज संवरकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुई ।
*श्रेष्ठ सिंगार पुरस्कार* के अंतर्गत चयनित महिलाओं का सम्मान किया । *भगवान शंकर पार्वती की विशेष झांकी स्थापित* कर पौराणिक रीति रिवाज अनुसार *झूला झुलाया गया* और स्वयं ने भी भाग लिया *हर घर हरियाली, हर घर खुशीहाली* के उद्देश्य से पौधा वितरण एवं *पौधरोपण* किया गया। आयोजित *प्रतियोगिताएं ,गीत, संगीत उद्बोधन और सामूहिक स्नेह भोज* के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
अध्यक्ष राधा सेठ ने उपस्थित सभी स्वजातीय महिलाओं का आभार व्यक्त किया ।
नगर अध्यक्ष श्रीमती राधा सेठ, उपाध्यक्ष शची साहू, सचिव श्रीमती शशि साहू,कोषाध्यक्ष संध्या साहू,सह सचिव रेखा सेठ,कमलेश साहू उर्मिला साहू, पूनम साहू, जानकी साहू,नीता पेठिया,रेखा पेठिया,ज्योति गोल्हानी,अनीता साहू, दीक्षा साहू,शिवानी साहू,संध्या साहू,रानू साहू, ममता साहू, मीना साहू, अनीता साहू, बबीता साहू, रीना साहू, रश्मि साहू, सविता साहू, नीलू साहू, चेतना साहू, पूजा साहू, मीनल साहू, रेखा साहू, महिलाओं की उपस्थिति रही।



