नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ, जनसुनवाई , सीएम हेल्पलाइन में भी कर चुके शिकायत 2 साल से किसान परेशान

नर्मदापुरम।
शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ किसान को नहीं मिलने से वह परेशान हो रहीं हैं। श्रीमति श्यामाबाई वर्मा उम्र 87 वर्ष जाति जाट निवासी ग्राम मोहारी ग्राम पंचायत मोहारी तहसील डोलरिया की निवासी हैं। उनकी प.ह.नं. 17 में ख. नं. 431/1 रकबा 1.303 एवं खसरा नं. 448/1 रकबा 0.0160 हे. कृषि भूमि है। श्यामाबाई ने 2023-24 में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीयन कराया था। 2 वर्ष पूर्ण होने पर भी उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत राजस्व विभाग के सभी आला अधिकारियों , जन सुनवाई में कलेक्टर और सी.एम हेल्पलाइन पर भी की परन्तु अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ। श्यामा बाई के हल्के के पटवारी प.ह.नं. 17 मयंक राजपूत से सम्पर्क करने का भी कई बार प्रयास किया गया लेकिन पटवारी ने ध्यान नहीं दिया। वे मुख्यालय पर निवास नहीं करते है अपने गृह नगर भोपाल से आना जाना करते है। अतः उनसे दो वर्ष से लगातार सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है। शीघ्र प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने की मांग की है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *