नर्मदापुरम प्रति हेक्टेयर 12 कुंठल मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी जिसमें एक किसान से मात्र 100 कुंतल मूंग ही खरीदी जाएगी इससे अधिक नहीं स्लॉट बुक मात्र एक बार होगी जिस पर तीन बार किसान मूंग तुलवा सकेंगे एवं प्रथम दिन 40 कुंटल दूसरे दिन 40 कुंटल तीसरे दिन 20 कुंटल इस प्रकार से तीनदिन में 100कुंटल का तीन बार में बिल बनवा सकेंगे । मूंग F A Q ही खरीदी जावेगी सभी किसान भाई अपने घर से अपनी मूंग को साफ करके लावे एवं एक दिन में मात्र 40 कुंतल ही लावे अन्यथा आपकी मूंग ढेर लगाकर वेयरहाउस में रखी रहेगी जिसकी गारंटी आप स्वयं की होगी। बिजली की समस्या एवं खाद की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा संबंधित अधिकारियों से की अगले हफ्ते में व्यवस्थाओं में सुधार होगा । बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा प्रदेश अध्यक्ष महिला बिंग श्रीमती गीता मीणा जिला अध्यक्ष शिवराज राजोरिया ब्लॉक अध्यक्ष इटारसी नरेंद्र भाई जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रघुवंशी सुहागपुर जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह नर्मदापुरम भगवती मीणा राकेश वर्मा सचिन शर्मा आदि मौजूद थे।
