नर्मदापुरम मध्यप्रदेश शासन द्वारा तय गाइड लाइन अनुसार नहीं पुस्तक कॉपियों के रेट सबसे अधिक है सेंट पॉल स्कूल की पुस्तक कॉपियों के रेट मध्यम वर्ग के अभिभावकों के बच्चों को पढ़ा पाना आसान नहीं है पहली कक्षा के पुस्तकों के ये रेट से पुस्तक ले पाना हो रहा है कठिन स्कूल प्रशासन को पुस्तक कॉपियों के रेट कम करने का अभिभावको ने आग्रह किया
