संनाढय ब्राह्मण समाज करेगा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

Narmdapuram समाज की बैठक महेन्द्र दुबे की अध्यक्षता मे हुई संनाढय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामकुमार गुबरेले के निर्देशानुसार सचिव राजकुमार दुबे द्वारा बैठक मे उक्त प्रस्ताव रखे बैठक कार्यकारी अध्यक्ष अखिल दुबे के निज निवा पर आयोजित हुई
(1) समाज की बैठक मे हनुमान चालीसा पाठ किया जाना चाहिए
(2) स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान किया जाना चाहिए
(3) भवन निर्माण के लिए राशि संग्रह किया जाना चाहिए
(4) स्व. दुर्गाप्रसाद तिवारी स्व. प्रहलाद सहरिया एवं स्व. श्रीमती प्रभा देबी एवं अहमदाबाद विमान दुर्घटना मे मृतकों को श्रद्धांजलि देना व्यक्त किया
संनाढय सभा ने सभी प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समरोह बारिश के मौसम को देखते एवं भवन की उपलब्धता एवं अनुकूल परस्थितियों को देखते हुए किए जाने का निर्णय लिया गया सभी पदाधिकारी अपनी अपनी और से 2100/- 2100/- रुपये का कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करेंगे य़ह निश्चित हुआ
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सतीश दीक्षित द्वारा भवन निर्माण हेतु समाज को 11000/- रुपये की सहयोग राशि का चैक प्रदान किया बैठक मे संरक्षक के के शर्मा जी,अध्यक्ष रामकुमार गुबरेले, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद रावत एवं अखिल दुबे, सचिव राजकुमार दुबे , उपाध्यक्ष विनोद मुद्गल, विनोद बुधौलिया, धनंजय दुबे , श्महेश शर्मा, उत्तम रावत, शिव दुबे भरत बिलथरिया , नवीन थापक, श्रसौरभ पाठक जी, विवेक दीक्षित , आशुतोष शर्मा संजय तिवारी संजीव शर्मा , सत्य नारायण दुबे, ग्रीस दुबे पटेल युवा अध्यक्ष आंनद थापक , रोहित शर्मा सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित हुए एवं बैठक मे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया आभार आभार पार्षद संतोष उपाध्याय द्वारा किया गया प्रतिभा सम्मान हेतु 2100/ रुपये- देने की घोषणा की इसके उपरांत दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलिअर्पित की गई

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *