खबर पर नजर

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 28 दिव्यांगों को प्रदान की ट्राई स्कूटी

मूंग उपार्जन को लेकर किसानों ने सांसद को किया हल भेंट

सांसद दर्शन सिंह ने कहा मोदीजी के नेतृत्व देश बढ़ रहा आत्मनिर्भरता की ओर

जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थी दिव्यांगों पर पुष्प वर्षा कर किया विदा

जनता कार्यालय नर्मदापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के द्वारा सांसद निधि से दिव्यांगजनों को ट्राई स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 28 दिव्यांगों को ट्राई स्कूटी प्रदान की गई। मां नर्मदा का पूजन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने रखी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता शरण शर्मा ने कहा कि सांसद ने दिव्यांगों को ट्राई स्कूटी प्रदान कर हमारे कार्य को और अधिक सहज किया है। हम जहां जाते थे तो दिव्यांगो के आवेदन प्राप्त होते थे। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के द्वारा बूथ अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों से भी विधिवत पूजन कराकर दिव्यांगों को ट्राई स्कूटी प्रदान करने की सराहना की। आयोजित कार्यक्रम में दिनेश मीणा सियाराम कीर रमाकांत मीणा नरेंद्र यादव सहित किसान संगठनों के पदाधिकारी ने ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों के हल भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि की जानकारी साझा करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने ग्रीष्मकालीन उपार्जन के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का क्षेत्र के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन नीतिराज सिंह पटेल एवं योगेंद्र सिंह राजपूत ने किया।

इस अवसर पर जनता कार्यालय में जन प्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने लाभार्थियों दिव्यांगों पर पुष्प वर्षा कर ट्राई स्कूटी से विदा किया। इटारसी की दिव्यांग सुनीता मालवीय बुधवार को बेहद खुश थी, हाथ में स्कूटी की चाबी आते ही उनका चेहरा खिल गया और उन्‍होंने मोदी सरकार और सांसद दर्शन सिंह चौधरी का आभार व्यक्त किया।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *