Narmdapuram नगर पालिका हर गुरुवार को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक जनसुनवाई कर रही है । जिसमें आज श्री समर्पण श्री के कार्यकर्ताओं ने अपना 8सूत्रीय मांगों को लेकर नगरपालिका सीएमओ को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन सीएमओ मैडम को जनसुनवाई में रुचि न होना प्रदर्शित हुआ, सीएमओ मैडम अपने चैंबर में जनसुनवाई न कर जन्मदिन का केक कटवाने और खाने में व्यस्त थी बाहर कड़ी धूप में श्री समर्पण श्री के कार्यकर्ता नगर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन एसी कक्ष का मोह सीएमओ मैडम से नहीं छूटा और वो अपने चैंबर से बाहर नहीं निकल पाई, अगर सीएमओ का ऐसा ही रवैया रहा तो आप समझ सकते है कि नगर की व्यवस्था कैसी होगी इस पर एक कहावत चरितार्थ होते दिख रही है, यथा राजा तथा प्रजा।
कड़ी धूप में श्री समर्पण श्री के कार्यकर्ता बाहर नारेबाजी करते रहे लेकिन नगर की समस्याओं से सीएमओ को कोई मतलब नहीं है, ये कही न कही नगर के लिए अच्छे संकेत नहीं है, अगर सीएमओ से नगर से मतलब ही नहीं है तो ये अपना ट्रांसफर ही करवा ले। इसके बाद श्री समर्पण श्री के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन नगरपालिका के कर्मचारी योगेश सोनी को दिया साथ ही नगर की व्यवस्थाओं को ठीक करने का आग्रह किया, अगर 7 दिन में व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो श्री समर्पण श्री अपना आंदोलन जारी रखेगी।
ज्ञापन देने वाले में स्वदेश सैनी, अतुल जोशी, रहमान खान, विशाल चावरिया, राज खिल्लारे, राजू आशरे, दीपक मंन्द्रे, रितेश मालवीय, आदर्श राजपूत, गोलू राजपूत, राहुल राव, अनिल, अयान कुर्रेसी, अनुज सोनी व अन्य श्री समर्पण श्री के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
