नर्मदा पुरम।
शहर में सांसद दर्शन सिंह चौधरी के जनता कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रवीश सिंह चौहान भी शामिल हुए । उन्होंने सांसद के जनता कार्यालय में सहभागिता कर मंत्री प्रहलाद पटेल, विधानसभा के पू्र्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सांसद माया नारोलिया सहित अन्य पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की। इस मौके पर रवीश सिंह ने कहा कि सांसद के जनता कार्यालय से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यहां पर जनता को केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही गरीब , शोषित , पिछड़े वर्ग के लोगों को मदद मिलेगी। रवीश सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मंत्री सांसद और विधायकों से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सांसद एक सहज नेता है वे जनता के बीच में रहते हैं। जनता कार्यालय खुल जाने से क्षेत्रीय लोगों को काफी मदद मिलेगी और वे अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं।
