
नर्मदापुरम
शहर नर्मदा पुरम के नजदीक के ग्राम की होनहार छात्रा ने दसवीं क्लास में 91% अंकों से कक्षा में उत्तरीन किया अदिति बढ़कुर स्कूल की बहुत ही होनहार बालिका है हमेशा सभी क्लासों में उनका प्रतिशत 90 रहा है अदिति बड़कुर के पिता पुरुषोत्तम बढ़कुर और परिवार वालों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बहुत बधाइयां दी एबं उज्जवल भविष्य की कामना की
