शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, शाम को होंगे प्रवचन

नर्मदा पुरम।
शहर मां नर्मदा के दक्षिण तट स्थित कोठी बाजार में श्री हनुमान धाम प्रांगण  में जनकल्याणार्थ किसान समृद्धि श्री लक्ष्मी नारायण माहायज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पंडित अजय दुबे जी के मार्गदर्शन में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ । यज्ञ चरणानुराज्ञी पंडित रोहित दुबे ने बताया कि  प्रातः प्रायश्चित संकल्प कराकर  यजमानों का दशविध स्नान कराकर मां नर्मदा का पूजन करके कन्याओं का पूजन करके मंगल उद्घोष के साथ कलश यात्रा प्रातः 9 बजे पोस्ट ऑफिस घाट से प्रारंभ होकर हनुमान धाम यज्ञशाला प्रांगण पहुंची । यज्ञ के संयोजक पंडित अखिलेश दुबे ने बताया कि कलश यात्रा के उपरांत  पीयूष शर्मा , श्री अर्जुन मालवीय,  श्री हरि सिंह मीणा  सहित यज्ञ में वर्णित यजमान परिवार श्री मधुसूदन  गौर, श्रीमती निशा गौर , श्री अजय मिश्रा, वंदना मिश्रा, कमलेश मिश्रा, श्रीमती अर्चना  मिश्रा,  संतोष गौर , श्रीमती रंजना गौर, श्रीमती मनीषा गौर , श्री सौभांगिनी स्वामी, शरद गौर
, नरेंद्र राठौर , सुंदरलाल दुबे, गुरु प्रसाद दुबे, श्रीमती सुधा दुबे, श्री मति अभिलाषा दुबे, अभिजय  दुबे , निकुंज  दुबे ,  राजेंद्र प्रसाद, दुबे ,  कमोद सिंह चौहान श्रीमती शकुन चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता  प्रदीप चौबे, श्रीमती रीना चौबे , त्रिभुवन सिंह चौहान श्रीमती सविता चौहान द्वारा पंचांग पूजन करके ब्राह्मण देवताओं को  वरण में वस्त्र आसन माला गोमुखी एवं स्वर्ण दान किया गया, तथा   मंडप प्रवेश किया गया कल 5 मई  को मंत्रों के द्वारा अग्नि प्रकट करके हवन प्रारंभ होगा एवं शाम को परम पूज्य वेदांती स्वामी श्री चंद्रशेखरानंद गिरी जी महाराज के परम पावन सानिध्य में एवं श्री महंत अनंत वन गिरी जी महाराज के द्वारा शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक यज्ञ के महत्व पर प्रवचन होगें।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *