Narmdapuram प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विक्रम नगर रसूलिया में हर वर्ष बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन होता रहा है, वर्ष 2025 में आज समर कैंप के शुभारंभ में बच्चों को म्यूजिक मेडिटेशन एवं एक्सरसाइज के साथ शुरुआत कराई गई , साथ ही हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए और हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में हमारी अच्छी दिनचर्या मदद करती है , सवेरे जल्दी उठना शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है सारे दिन में अपने छोटे-छोटे कार्यों को स्वयं करने की आदत डालें, सारे दिन चेहरा मुस्कुराता हुआ हो, इस शरीर को चलने वाली चेतना आत्मा के बारे में बताया गया , कार्यक्रम के शुभारंभ में पधारी अतिथि बहन विनीता जोसेफ (प्रिंसिपल सेंटचार्ल स्कूल रसूलिया), सिस्टर जोसेफ ने बच्चो को व्यवहार कुशलता के बारे में बताया कि हमें जीवन में सफल होने के लिए व्यवहार कुशलता किस प्रकार मदद करती है, और हमें अपने माता-पिता का सदैव आदर करना चाहिए। यह समर कैंप आने वाले रविवार तक और रहेगा आप सभी बच्चे लाभ ले
