
नर्मदापुरम अमृता मातृशक्ति सामाजिक संगठन द्वारा माँ नर्मदा की स्वच्छता अभियान का पहला चरण पिपरिया के समीप स्थित सांडिया घाट पर पूर्ण हुआ। इस पुण्य कार्य में सम्मिलित हुई सभी महिलाओं ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की, माँ नर्मदा के जयकारा से सम्पूर्ण घाट गूँज उठा। तत्पश्चात महिलाओं ने साथ मिलकर घाट को स्वच्छ किया एवं वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद सभी ने साथ मिलकर पहलगाम आतंकी हमलों में शहीद लोगो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर सभी माता बहनों ने सीता राम मंदिर में भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं अंत में माँ नर्मदा के भजनों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में मुख्य रूप से उपस्थित रही वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति आरती अर्जुन पलिया, नर्मदापुरम से नर्मदा बचाओ आंदोलन की मुख्य कार्यकर्ता श्रीमति गीता मीणा अपने समस्त सहयोगी संगठन के साथ उपस्थित रही। साथ ही अन्य मातृशक्ति- श्रीमति मंजू जोशी, श्रीमति मंजुल दुबे, श्रीमति सबिता रघुवंशी, श्रीमति संगीता दुबे, श्रीमति रोशनी ठाकुर, श्रीमति रश्मि पुरोहित, श्रीमति कपूरी रघुवंशी, श्रीमति आशा उपाध्याय, श्रीमति शशि रावत, श्रीमति कोमल चौधरी, श्रीमति सुमन दुबे, श्रीमति मीरा यादव, श्रीमति सोनम रावत, श्रीमति हर्षा दुबे, श्रीमति रमा शर्मा, श्रीमति दिव्या दुबे, श्रीमति प्रीति बेलवंशी, श्रीमति पूनम पटैल, श्रीमति रामदेवी तिवारी, श्रीमति कृष्णा रैकवॉर, श्रीमति शीतल पचौरी, श्रीमति दीपशिका मंडलोई, श्रीमति मीना बेलवंशी, श्रीमति जिया ठाकुर, श्रीमति शीलू यादव, श्रीमति शांति धुर्वे, श्रीमति शांति ठाकुर, श्रीमति बड़ी पटैल, श्रीमति ज्योति ठाकुर, श्रीमति पूर्णिमा कुशवाहा , श्रीमति संजना ठाकुर, कु पूजा शर्मा, कु शिखा ठाकुर, एवं अन्य सभी अमृता मातृशक्ति सामाजिक संगठन की बहने उपस्थित रही।







