नर्मदापुरम।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सोमवार को गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। महासंघ के पदाधिकारी केंद्रों पर पहुंचे और किसानों के लिए ठंडा पानी, बैठने के लिए छाया,जगह उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा देने की बात कही। महासंघ के पदाधिकारियों ने कारपोरेशन की अधिकारी बी एम श्वेता पवार से मौके पर मुलाकात कर अव्यवस्था को लेकर शिकायत की और जल्द ही किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। महासंघ ने आदीदेव वेयरहाउस बुधवाड़ा , श्री राधा कृष्ण वेयरहाउस काजलखेड़ी , बाबा वेयरहाउस गुर्जरवाड़ा , मां नर्मदा कृपा वेयरहाउस गुर्जरवाड़ा , आरती वेयरहाउस आंखमऊ आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा,बाबूलाल यादव, दशरथ मालवीय, सियालाल यादव, मनीष मीणा, नरेंद्र मालवीय मुकेश राणा एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
