खबर पर नजर

राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.के. सिंह एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखा दीप्ति दीक्षित का नर्मदापुरम में भव्य स्वागत, टेव २ नीरज कैथवास बने प्रदेश सचिव तो शिवा मेषकर को मिली जिले की कमान।

नर्मदापुराम।आत्मनिर्भर नारी के बिना राष्ट्रवाद की परिकल्पना संभव नहीं . शिखा दीप्ति दीक्षित
मनचलों की अब खैर नहीं, देश के हर जिले में होगा शक्ति वाहिनी का गठन , गरजी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपने एक सप्ताह के प्रदेश प्रवास पर नर्मदापुरम पहुंची राष्ट्रवादी युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखा दीप्ति दीक्षित का श्रीकुंज मैरिज गार्डन में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुलदस्तों ,फूल मालाओं और शॉल उढ़ाकर जोरदार स्वागत किया , इस अवसर पर संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई तथा रायुवा में शक्ति वाहिनी के गठन को लेके निर्णय लिया गया , शिखा दीप्ति ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से देश में लड़कियां और महिलाएं मनचलों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं और लव जिहाद के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए रायुवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने निर्णय किया है कि देश के प्रत्येक जिले में शक्ति वाहिनी का गठन किया जाएगा जिसमें ऐसी सक्षम और सबल महिलाओं के समूह बनाए जाएंगे जो इस तरह की घटनाओं पर संगठन के स्तर पर एवं प्रशासन की मदद से तुरंत कार्यवाही करेंगे , अपने संबोधन में वाहिनी प्रमुख ने गरजते हुए कहा कि देश में जिस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से लव जिहाद को बढ़ावा मिल रहा है उसे किसी हालत में सहन नहीं किया जाएगा , इसके विरुद्ध रायुवा की महिला कार्यकारिणी अन्य संगठनों के साथ मिलकर ठोस कदम उठाएगी , उन्होंने कहा कि रायुवा शक्ति वाहिनी से शीघ्र ही देश के हर हिस्से से 1 लाख वीरांगनाओ को जोड़ने का कार्य करेगी इसके अतिरिक्त उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया और कहा जब तक महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होंगी ,राष्ट्रवाद की परिकल्पना को साकार नहीं समझा जा सकता इस दिशा में रायुवा ग्रामीण आंचल से लेकर शहरों तक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी और विभिन्न प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचाने का कार्य करेगी । समान नागरिक संहिता और मजबूत जनसंख्या नियंत्रक कानून बनाए सरकार या आंदोलन के लिए रहे तैयार ~ ए के सिंह ।
कार्यक्रम में पहुंचने पर संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ए के सिंह और उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अनुभव शुक्ला का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । अपने संबोधन में श्री ए के सिंह ने कहा कि वाहिनी lbe समय से कॉमन सिविल कोड और एक प्रभावी जनसंख्या नियंत्रक कानून की मांग करती आई है और यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो देश भर में व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए तैयार रहे ,उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश में वर्ग विशेष की जनसंख्या बढ़ रही है इससे न केवल राष्ट्रीय संसाधनों का दोहन ,महंगाई , मूलभूत वस्तुओं के वितरण में कमी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं कही इससे देश में आजादी के समय हुए बंटवारे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल , असम और केरल के साथ साथ देश की राजधानी दिल्ली में हुए आंदोलन और प्रदर्शन इस बात का सबूत है । नीरज कैथवास बने प्रदेश सचिव तो शिवा मेषकर को मिली जिले की कमान। कार्यक्रम में नर्मदापुर जिले की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई जिसमें शिवा मेषकर को जिला अध्यक्ष एवं नीरज केथवास को जिला स्तर से प्रोन्नत कर प्रदेश स्तर पर प्रदेश सचिव का पद दिया गया , सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के सिंह ने सभी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए एवं राष्ट्रवाद की भावना के प्रचार प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। विशेष उपस्थिति अजय कुमार वर्मा, नीरज केथवास,विमल मीना, शेखर पाल, कृतिक शिवहरे, अनीश राजपूत, शिवा मेषकर,राजेंद्र धाकड़, शुभम शर्मा, कार्तिक गोहर,घनश्याम वर्मा, साहिल जायसवाल,अखिलेश वर्मा, राम पटेल, दिलीप माझी, देव गोहर,पवन यादव, सागर संतोरे, बिट्टू गोस्वामी,मनोज बस्तवार, छोटू यादव, बृजेन्द्र यादव, रजत मेषकर, सचिन यादव, शिवम गौर, राहुल यादव, आकाश जखोदिया, कल्कि सिशोधिया, आशीष यादव,पवन वर्मा, राकेश धाकड़, करन राजपूत, शिवा नागा, अमन केवट,मानक कुशवाह, कपिल यादव, अजय नरवरिया दिव्यांश गौर, दिवस प्रजापति, गन्नू मोर्य, करण वावरिया, सागर केवट, गौरव यादव एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *