नर्मदापुरम
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 30 मार्च 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिला नर्मदापुरम में परीक्षा केंद्र के रूप में शासकीय एस.एन.जी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नर्मदापुरम, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केसला विद्यालयों का निर्धारण किया गया है। विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी एवं प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए https://mpsos.nic.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
