17 मार्च से होगा पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह का आयोजन , सीता राम के विवाह की होगी सरस व्याख्यामानस कोकिला श्रीमती कृष्णा देवी मिश्र देंगी प्रवचन


नर्मदापुरम।
शहर के स्थानीय सत्संग चौक, सेठानी घाट पर 17 मार्च मंगलवार से पांच दिवसीय पं. रामलाल शर्मा स्मृति समारोह का शुभारंभ होगा। समारोह के इस 48 वें वर्ष में भागलपुर (बिहार) से मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा देवी मिश्र प्रवचन देंगी। मां सीता की जन्म स्थली मिथिलांचल की निवासी होने के कारण वहां की लोक शैली एवं रसयुक्त व्याख्या एवं श्री सीता राम विवाह के विशेष प्रसंगों की सरस व्याख्या देवी मिश्र के द्वारा की जाती रही है।

अपनी मधुर वाणी में मानस की चौपाइयों एवं भजनों के सुमधुर गायन के माध्यम से देवी मिश्र नर्मदापुरम के धर्म प्रेमियों के मध्य अपना विशिष्ट स्थान रखती हैं। उनके द्वारा कार्यक्रम के अंत में गाया जाने वाला शयनपद नर्मदापुरम् के धर्म प्रेमियों में अत्यन्त लोकप्रिय है। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि समारोह से जुड़ी समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम की शुरुआत सुरवाणी संस्था के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति से की जावेगी। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह समिति द्वारा शहर के धर्मप्रेमियों से इस अवसर का अधिकाधिक लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *