शासन के निर्देशानुसार उपार्जन प्रक्रिया प्रारंभ करनें के लिए आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाऐं सुनिश्चित की जाए : कलेक्‍टर सोनिया मीना

जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम बुधवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी उपार्जन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्धारित तिथि के अनुसार उपार्जन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा उपार्जन केंद्रों के निर्धारण की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि आज शाम तक निश्चित संख्या के अनुसार गोदामों के प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन की नीति के अनुसार ही गोदामों का निर्धारण किया जाए, जिससे उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने गत वर्ष के खरीदी केंद्रों एवं जेवीएस गोदामों की स्थिति का आंकलन भी किया। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की एसडीएम तथा अन्य अनुविभाग स्तर के अधिकारियों को निश्चित संख्या अनुसार गोदामों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
बैठक में जिला स्तरीय उपार्जन समिति के सदस्यों को यह भी निर्देशित किया गया कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को उपार्जन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देश जारी किए जाएं।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कायर्पालन अधिकारी सौजान सिंह रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं उपार्जन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *