नर्मदा पुरम।
शहर में मंगलवार शाम को थाना कोतवाली से आगामी त्यौहारों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण थाना कोतवाली, थाना देहात तथा रक्षित केंद्र से प्राप्त बल द्वारा किया गया। एरिया डोमिनेशन के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, थाना प्रभारी सौरव पांडे, देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान सहित अन्य पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
