नर्मदापुरम
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये आवेदन 18 फरवरी 2025 से विभागीय MPTAASC PORTAL पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 है।
विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति, गैर-अधिसूचित घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों से भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इनमें कोविड-19 या उग्रवाद के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चे, विधवा महिला की संतान, दिव्यांग और दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता और ट्रांसजेंडर विद्यार्थी शामिल हैं।
विद्यार्थी विभागीय MPTAASC PORTAL की वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
