नर्मदापुरम।
शहर के समीपस्थ बांद्राबान में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा कक्काजी ने कार्यकर्ताओं को
ग्राम इकाइयों के गठन एवं ग्राम इकाई सुचारू रूप से कार्यरत हो इस पर विस्तार से बताया । श्री शर्मा ने कहा कि ग्राम इकाई ही राष्ट्र का निर्माण करती हैं । कार्यकर्ताओं ने पांच सत्रों में अध्ययन किया। प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को महासंघ की रीति नीति , कार्य पद्धति , आंदोलन, रैली , ज्ञापन एवं संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण वर्ग में मातृ शक्तियों की नियुक्तियां की गई। इसमें श्रीमती गीता मीणा को प्रदेश अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता मीना, श्रीमती जानकी राजपूत को संयोजिका , श्रीमती प्रियंका मेहरा को ब्लॉक संयोजिका , श्रीमती बिंद्रा बाई को माखन नगर ब्लॉक संयोजिका बनाया गया। वहीं चंद्रकांत डोभाल को जिला संयोजक, जगदीश लोवंशी को ब्लॉक अध्यक्ष, विनोद रघुवंशी ब्लॉक उपाध्यक्ष सिवनी मालवा , ओम प्रकाश मीणा कोषाध्यक्ष, मोहन सिंह मीणा ब्लॉक मंत्री माखन नगर, जितेंद्र सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष, अजय दुबे को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया । वहीं बहादुर सिंह पटेल ब्लॉक मंत्री नर्मदापुरम , अशोक मौर्य ब्लॉक उपाध्यक्ष पिपरिया,भवानी कुशवाहा सहसंयोजक ब्लॉक पिपरिया , केसरी सिंह पटेल को संभाग उपाध्यक्ष और दयाराम फौजदार को विकासखंड मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान महासंघ में 30 नियुक्तियां कर संगठन परिवार का विस्तार किया गया। सभी को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।




