
नेहरू पार्क नर्मदापुरम में नर्मदांचल मीना समाज सेवा संगठन की साधारण सभा की बैठक का शुभारंभ डॉ दशरथ मीना ने भगवान मीनेश के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, बैठक मे संगठन के विभिन्न उद्देश्यों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया, संगठन छात्रावास स्थल फेपरताल पर हर माह के प्रथम रविवार पर श्रमदान करेगा, भगवान मीनेश जन्मोत्सव का आयोजन इस वर्ष प्रतिभा एवं सम्मान समारोह के रूप में नर्मदापुरम में मनाया जाएगा, संगठन ने नर्मदापुरम में कोई भी जिला अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष की घोषणा नहीं की है, बैठक मे डॉ अर्जुन सिंह जारवाल,अध्यक्ष नर्मदांचल मीना समाज सेवा संगठन, उपाध्यक्ष सुनील सौगन, सचिव नरेंद्र मीना, सह सचिव पवन मीना, निलेश मीना, आकाश मीना,माखन मीना, मेहरबान मीना, सुरेन्द्र मीना, मुकेश पटेल, सुनील पटेल, रमाकांत मीना, दिनेश मीना, ऋषभ मीना, कुलदीप मीना, नितलेश मरमट, रोहन, कोटबाड़या, नितिन जारवाल, सरवन मीना उपस्थित रहे,
