खबर पर नजर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत क्लबफुट विकृति से ग्रसित बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 07 मार्च को

नर्मदापुरम शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 02 से 18 वर्ष के क्लबफुट विकृति से ग्रसित बच्चों का शासन द्वारा अधिकृत संस्थानों में  निःशुल्क उपचार कराये जाकर 31 मार्च 2025 तक जिले को क्लबफुट मुक्त किया जाना है।

     सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि क्लबफुट विकृति से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 7 मार्च शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा और इसका उद्देश्य 2 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को निःशुल्क उपचार प्रदान करना है।

शिविर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और एएनएम द्वारा चिन्हित किए गए बच्चों को उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ और फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा फॉलो-अप किया जाएगा।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *