
नर्मदापुरम। बुधवार को कलेक्ट्रेट में गुड गवर्नेंस का उदाहरण देखने को मिला। जब सीढियां चढ़ने में असमर्थ बुजुर्ग की समस्या सुनने संयुक्त कलेक्टर संपदा गुर्जर अपने कक्ष से नीचे आकर बरामदे में उनके बीच पहुंची। उन्होंने आवेदकों के साथ बैठकर संवेदनशीलता से फरियाद सुनी। दरअसल बुधवार को इटारसी अनुभाग क्षेत्र के कालाआखर गांव के दिव्यांग आवेदक राजकुमार सरदाना अपनी पारिवारिक समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। आवेदक ने नीचे बने रिसेप्शन पर आवेदन दिया। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी संयुक्त कलेक्टर संपदा गुर्जर को दी। इसके बाद संयुक्त कलेक्टर ने तत्काल नीचे रिशेप्शन पर आवेदक को कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्या को गंभीरता से सुना। एवं न्याय संगत कारवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने इटारसी एसडीएम से फोन पर चर्चा की। संपदा गुर्जर ने बताया कि आवेदक मिलिट्री से रिटायर्ड है। उन्होंने अपनी जमीन व अन्य संपत्ति सभी बेटों के नाम कर दी थी। लेकिन अब बुढ़ापे में इनको बेटे-बहु के द्वारा प्रताड़ित व परेशान किया जा रहा है। इनके भरण-पोषण में कोई सहायता नहीं की जा रही। एक ही बेटा इनको रख रहा है। जिससे आवेदक मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। मामले में इटारसी एसडीएम से चर्चा की गई हैं। भरण पोषण एक्ट के तहत जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगी, की जावेगी।
