
नर्मदापुरम
शहर में बस स्टैंड से लेकर मीनाक्षी चौक तक बस स्टॉप का कोई निश्चित स्टाफ नहीं जहां से सवारी हाथ देती है बस वहां रुक जाती है जिससे शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है शहर के मुख्य मार्ग फौजदार पेट्रोल पंप प्रह्लाद टायर से भोपाल चौराहे मीनाक्षी चौक तक जाम की स्थिति निर्मित रहती है जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
