नर्मदापुरम बड़े बकायदारों की सूची तैयार कर ठोस कार्य प्रणाली तैयार करें सभी राजस्व अधिकारी प्रमुख सचिव (राजस्व) विवेक पोरवाल

नर्मदापुरम
प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने राजस्व विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए आवश्यक निर्देश
मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव (राजस्व) विवेक पोरवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलों में राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अब तक की गई राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा कर समस्त जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने समीक्षा बैठक में निम्न राजस्व वसूली वाले 15 जिलों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आगामी दिनों में वसूली प्रक्रिया को और अधिक तेज किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को पट्टों के नवीनीकरण हेतु विशेष अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रत्येक जिले में अनुविभाग स्तर पर शेष बड़े बकायदारों की सूची तैयार कर एक ठोस कार्य योजना बनाई जाए, जिससे राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि आगामी एक माह के भीतर वित्तीय सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए।
प्रमुख सचिव पोरवाल ने कहा कि केवल लक्ष्य निर्धारण करने से वसूली प्रक्रिया तेज नहीं होगी, बल्कि इसके लिए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हो रही वसूली की सूक्ष्म निगरानी करना आवश्यक है। इसके साथ ही, जिन बकायदारों को वसूली हेतु नोटिस जारी किए गए हैं, उनकी नियमित समीक्षा की जाए एवं नोटिसों की तामिली भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में सभी जिलों के राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी 15 मार्च तक राजस्व वसूली की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार लाया जाए। कलेक्‍टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *