
विक्रम नगर मे स्थित प्रजापिता ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग कार्यक्रम का पहला दिन धूमधाम से मनाया गया 3बजे से कलश रथ यात्रा विक्रम नगर से होते हुये एस पी ऍम ग्राउंड तक पहुंच कर बहुत ही धूम धाम से किया गया मेले का उद्घाटन, उद्घाटन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद बहन माया नरोलिया

, भूपेंद्र सिंह जनपद अध्यक्ष नर्मदा पुरम, आशुतोष शर्मा जी कला संस्कृति प्रभात अध्यक्ष मध्य प्रदेश, आशीष शर्मा जी समाजसेवी एवं डायरेक्टर सेंट्रल पॉइंट रसूलिया तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान से वरिष्ठ दीदी आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पंचशीला दीदी जी तथा बी के तुलसा दीदी जी तथासुप्रसिद्ध कथा वाचक तापश्विनी नीलम दीदी जी तथा सतना से बी के रानी दीदी जी, तथा विक्रम नगर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य संचालीका राजयोगिनी बी के सुनीता दीदी जी उपस्थित रहे उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने द्वादश ज्योर्तिलिंगम की आरती करके दर्शन करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे जहां पर आदरणीय सुनीता दीदी ने सभी को पट्टे,पगड़ी पहनाकर तथा टीका लगाकर स्वागत किया साथ ही सभी ने इस कार्यक्रम के लिए शुभ भावनाएं शुभ कामनाये भी दिए

