24 फरवरी से 3 मार्च तक प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नर्मदा पुरम शहर में 12 ज्योर्तिलिंगम एवं शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ मेले का आयोजन

नर्मदापुरम /
भव्य द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेला और शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ एवं राजयोग मेले का आयोजन। बह्याकुमारी संस्था की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बह्याकुमारी सुनीता ने कहा कि आज बहुत ही अत्यंत हर्ष हो रहा है कि नर्मदापुरम् शहर में पहली बार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अध्यात्मिक एवं मनोरम भव्य द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेले का आयोजन एस.पी. एम. गेट न.4 के सामने सेंट्रल पॉइट, ग्राउण्ड रसुलिया नर्मदापुरम में किया जा रहा है। इस मेले मे विशेष शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ का अध्यात्मिक रहस्य सुप्रसिद्ध कथा वाचक राजयोगिनी तपस्विनी नीलम के द्वारा सुनाई जाएगी। जिसमें राजयोग शिविर तथा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। मेले के मुख्य आकर्षण बिन्दु है।

शाश्वत योगिक खेती चित्र प्रदर्शनी । जल अभियान एवं स्वच्छता अभियान के तहत अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी।

नर्मदापुरम् के समस्त नागरिकों से मेले में पधारने कर आग्रह किया साथ ही इस मेले के माध्यम से अपना जीवन खुशनुमा बनानें की कला सीखने मिलेगी। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अदभुत अध्यात्मिक विद्यालय है, वर्तमान में संस्था का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में है। इसकी स्थापना निराकार परमपिता परमात्मा शिव बाबा ने अपने सरकार मध्य प्रजापति ब्रह्मा द्वारा सन 1937 में की। विश्व के 135 से अधिक देशों में 8500 से अधिक शाखाएं हैं। वर्तमान मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी रतन मोहिनी है। नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की प्रतिदिन शिक्षा दी जाती है। संयुक्त राष्ट्र संघ से संलग्न है। प्रतिदिन तनाव मुक्त क्रोध मुक्त सकारात्मक चिंतन संबंधों में सुधार के लिए प्रशिक्षण दिए जाते हैं। नारी सशक्तिकरण एवं व्यसन मुक्ति स्वच्छता पर निरंतर कार्यरत है । समाज के 20 वर्गों के हर व्यक्ति के लिए प्रतिदिन निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा दी जाती है
ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा पत्रकार बंधुओ का साल और श्रीफल से स्वागत किया गया

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *