खबर पर नजर

नवोदय विद्यालय पवार खेड़ा के पास ट्रक से टकराई कार , तीन की मौत , एक गंभीर घायल

Narmdapuram
पवारखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय के पास गुरुवार की रात एक कार ट्रक के पीछे से टकरा गई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया । देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। । पुलिस के अनुसार देर रात कार सवार इटारसी से आ रहे थे जिसमें संदीप मूलचंदानी सिंधी कॉलोनी निवासी , सूरज आहूजा पिंक एवेन्यू , सागर जयराम नवलानी सिंधी कॉलोनी निवासी की मौत हो गई और संस्कार अदनानी गंभीर घायल हो गए जिनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है । पुलिस ने बताया कि यह सभी इटारसी से आ रहे थे और ट्रक के पीछे कार टकरा गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार यह एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। हंड्रेड डायल और एंबुलेंस स्टाफ की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया है। तीन लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर घायल है। पुलिस जांच कर रही है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *