जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटकर मनाया 114वां स्थापना दिवस सब हेड: समारोह में बैंक कर्मियों ने दी प्रस्तुति, बैकिंग उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला

नर्मदापुरम

देश का पहला स्वदेशी बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने अपना 114वां स्थापना हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर आईटीआई प्राथमिक शाला के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा ने कहा कि हर बच्चा पढ़ेगा और लिखेगा तो देश आगे बढ़ेगा। बैंक के कर्मचारियों ने जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर, कटर आदि कई शिक्षण सामग्री का वितरण किया।

समारोह में बैकिंग उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला-114वें

वर्ष सफलतापूर्वक संचालन होने पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा तथा क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राहकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मियों क सम्मान किया गया। वहीं कर्मचारियों ने उत्साह के साथ संगीत, नृत्य और नाटक की प्रस्तुति दी। इस मौके पर रजत मिश्रा ने कहा कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया पहला स्वेदेशी बैंक है। इसी बैंक ने सबसे पहले बचत खाता, आवर्ती खाता व विशेष क्रेडिट कार्ड व लाकर की शुरूआत की थी। इसकी स्थापना सर सोराबजी पोचखानवाला ने सन 1911 में मुंबई में पांच कमरों से की थी। आज बैंक की देशभर के सभी राज्यों में 4500 से अधिक शाखाएं हैं। 6.50 लाख करोड़ का व्यवसाय करते हुए 1500 करोड़ के मुनाफे में बैंक संचालित हो रहा है। प्रदेश के साथ जिले में लीड बैंक के रूप में बैंक भूमिका में है। उन्होने बैंक के उत्पादों खासकर इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैकिंग पर प्रकाश डालते हुए ग्राहकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। साथ ही ग्राहकों से वायदे किए कि संस्थापक द्वारा दिखाए गये रास्ते पर बदलते बैंकिंग परिदृश्य में नवोन्मेष और उत्तरदायी बैंकिंग के पथ पर अग्रसर रहेगें। आयोजन में ग्राहकों के लिए नई योजनाओं और सेवाओं की शुरुआत की गई, जिसमें स्थायी कर्मचारियों के लिए सेंट सैलरी एलीवेट, एम्पावर, एस्टीम नामक नया बचत वेतन खाता शुरू कर रहा है जो कि केंद्र या राज्य सरकार, अर्धसरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तथा निगम, एमएनसी, कॉरपोरेट अथवा 50 से अधिक कर्मचारी वाले शैक्षणिक संस्थान को बैंक द्वारा व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के साथ वेतन खाते के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की मांग के अनुसार, बैंक ने वेतन वर्ग खंड को लक्षित करने के लिए वेतन खाताधारकों के लिए नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर 10 लाख, 50 लाख, 1 करोड़ के साथ एक विशेष समर्पित वेतन खाता उत्पाद शुरू किया है। रीजनल इंडस्ट्री से बैकिंग सेक्टर होगा मजबूत-उन्होने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इससे बैंकिंग सेकटर मजबूत होगा। उद्योग व्यापार और निवेश गतिविधियों के प्रोत्साहन में बैकिंग सेक्टर की हर संभव कोशिश होगी। एमएसएमई देश की रीढ़ है और देश के विकास में महत्वपूर्ण है। भारत का बैंकिंग क्षेत्र पर्याप्त रूप से पूंजीकृत और अच्छी तरह से विनियमित है। बैंकिंग क्षेत्र सुधारों के योजनाओं ने भारत के वित्तीय समावेशन को काफी हद तक बढ़ाया है और देश में ऋण चक्र को बढ़ावा देने में मदद की है।बॉक्ससाइबर फ्राड से बचने के टिप्स बताए- कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा ने कहा कि छोटे निवेश से बड़ी कमाई के लालच में कतई न फंसें, अनजान कॉल आए तो सावधान हो जाएं। बैंक कभी भी किसी ग्राहक से बिना वजह डिटेल या ओटीपी नहीं मांगता है, अगर कोई बैंक अधिकारी या प्रतिनिधि बनकर ओटीपी मांगता है, तो तत्काल शाखा में संपर्क करें।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *