छोटी-छोटी आदतें ही संस्कार बनती हैंः रावत

कुराश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चारू का सम्मान

नर्मदापुरम।

जीवन में छोटी छोटी आदतें ही संस्कार बनती हैं इसलिए हमेशाअच्छी आदतें ही डालनी चाहिए। इन्हीं आदतों से ही व्यक्ति का चरित्र बनता है और वह आगे बढ़ता है। यह बात शुक्रवार को समेरिटंस स्कूल सांदीपनी परिसर चक्कर रोड मालाखेड़ी की सुबह की प्रार्थना सभा में नर्मदापुरम के सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ने कही। कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल की छात्रा कुराश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चारू चिचाम का सम्मान भी किया।उन्होंने कहा कि चारू ने बहुत ही कम उम्र में यह उपलब्धि प्राप्त की है। यह उसके कठिन परिश्रम, सतत अभ्यास और लगन का परिणाम है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि वह देश के लिए ओलंपिक खेल में भी खेले और मेडल प्राप्त करे। उन्होंने विद्यालय की दैनिक कार्य पद्धति और संस्कारक्षम वातावरण की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। ज्ञात रहे कि चारू ने हाल ही में मंगोलिया में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया। वह एनसीसी कैडेट भी है। इसके पहले वह रूस में आयोजित चिल्ड्रन एशियाड में हिस्सा लेकर कांस्य पदक जीत चुकी है। कार्यक्रम में डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, राजेंद्र रघुवंशी, विक्रांत खम्परिया चारू की कोच वैशाली तिवारी आदि उपस्थित थे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *