सुशासन सप्ताह और मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अंतर्गत हो रहा राजस्व मामलों का शीघ्र निराकरण ग्राम होरियापीपर और ग्राम पांजरा कला के आवेदनकर्तओ की राजस्‍व समस्या का हुआ निराकरण

नर्मदापुरम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान और मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इस अवधि में राजस्व महाभियान 3.0 भी संचालित किया जा रहा है जिसमे जिले के राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है।

नर्मदापुरम जिले के ग्राम पांजरा कला के आवेदक भंगुलाल पिता कपूरा का विवादित नामांतरण का मामला भी लगभग 10 महीनों से लंबित था, तकनीकी त्रुटियों के कारण नामांतरण का कार्य नही हो पा रहा था। जिससे इनको राजस्व योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था। महाभियान अवधी अंतर्गत राजस्व अमले के पास प्रकरण पहुंचने पर उसपर त्वरित कार्यवाही की गई तथा समस्या का शीघ्र निराकरण राजस्व महाभियान के तहत किया गया है। इसी प्रकार, ग्राम होरियापिपर निवासी ईश्वरदास और ग्राम कुलामडी निवासी हरिशंकर शर्मा के सीमांकन संबंधी मामले भी लंबे समय से लंबित थे, जिनका निराकरण भी इसी अभियान के दौरान किया गया है। इन सभी हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि राजस्व अभियान के तहत उन्हें राजस्व प्रकरणों का त्वरित समाधान मिला है।

इस अभियान पर रोशनी डालते हुए नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि सुशासन सप्ताह और मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के दौरान जिले में राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी लंबित पड़े राजस्व मामलों का शीघ्र समाधान करें ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *