नर्मदापुरम
मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना जन्म से 18 वर्ष के बच्चों के लिये एक वरदान साबित हो रही है, जिसके द्वारा बच्चे को शासकीय अथवा निजी अस्पताल के माध्यम से हृदय एवं अन्य रोग से संबंधित रोगियों की सर्जरी की जाती है।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार के मार्गदर्शन में जिले के बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम डंगरहाई में आरबीएसके टीम आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची। मोबाइल हेल्थ टीम ने पाया कि बालिका अस्मिता पिता धनराज अहिरवार उम्र- 04 वर्ष हृदय संबंधी रोग से पीड़ित है। परीक्षण उपरांत बच्ची को जिला चिकित्सालय के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र डीईआईसी नर्मदापुरम में जाँच हेतु रेफर किया गया, जहाँ पर डीईआईसी प्रबंधक श्रीमति कविता साल्वे के माध्यम से हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चे की जाँच की गई एवं बच्चे को तत्काल उच्च संस्था में ऑपरेशन कराये जाने की अनुशंसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की गई। तत्काल कार्यवाही करते हुये सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार द्वारा समिति गठित कर बच्चे को 95,000/- रूपये ( पंचायनवे हजार रूपये) की निःशुल्क सर्जरी हेतु शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था एल एन मेडीकल कॉलेज एण्ड जे के हॉस्पिटल भोपाल हेतु रेफर किया गया। जहॉ पर 24 जून 2024 को बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी की गई। बच्ची अब पूर्णत स्वस्थ्य है। सफल सर्जरी के बाद बच्चे के परिवार ने माननीय मुख्यमंत्री मघ्यप्रदेश शासन, जिला कलेक्टर नर्मदापुरम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम एवं समस्त आर.बी.एस.के टीम तथा डीईआईसी नर्मदापुरम का आभार व्यक्त किया।