नर्मदापुरम
बुधवार 18 दिसम्बर को कार्यालय जिला पंचायत नर्मदापुरम में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की द्वितीय बैठक सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में श्रीमती बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, अधीक्षक-मुख्य डाकघर, ज़िला प्रबंधक, लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं ई गवर्नेन्स टीम, सीएससी मैनेजर, UIDAI द्वारा नामित प्रतिनिधि निकेत दीवान (राज्य परियोजना प्रबंधक) उपस्थित रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत के द्वारा आधार से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी एवं जिले में आधार के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किये गये। जिले में उपलब्ध सभी आधार किट को सक्रिय किए जाने हेतु सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिए गए। साथ ही साइबर सुरक्षा एवं आधार का सुरक्षित उपयोग करने के बारे में चर्चा की गई। यूआईडीएआई राज्य प्रबंधक निकेत दीवान के द्वारा जिले के आधार सुपरवाइजर / ऑपरेटर को आधार संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। आधार संबंधित असाधारण समस्याओं (जैसे limit cross – name /DoB / gender, Aadhaar deactivated / cancelled/ duplicate, bio-metric related issues etc.) के निराकरण के लिए निर्धारित प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आम नागरिकों की सहूलियत के लिए बहुत आवश्यक है, जिससे जिले में ही आधार संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगाl
साथ ही पोस्ट आफिस से संबंधित अधिकारियों द्वारा समीक्षा में बताया गया कि जिले में 15 आधार मशीन जिले के विभिन्न पोस्ट ऑफिस में संचालित है एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के अंतर्गत 100 से अधिक मोबाईल (यूसीएल) किट जिससे मोबाइल नं. अपडेट का कार्य कराया जा सकता है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि संबधित (पोस्ट आफिस, महिला बाल विकास विभाग एवं सीएससी) विभाग में कहां-कहां कितनी आधार मशीन वर्तमान में संचालित है उनका व्यापक प्रचार प्रसार करें। आधार संबंधित Cyber Security के संबंध में चर्चा की गई एवं सभी जन सामान्य नागरिकों को आधार नं. से संबंधित जानकारी, आधार Based OTP का गलत उपयोग न हो इसके प्रचार-प्रसार हेतु कहा गया।